-शहर में तीन जगह आयोजित हुआ कार्यक्रम
बक्सर खबर। विश्व योग दिवस (21जून) के मौके पर गंगा समिति बक्सर, नमामि गंगे एवं आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा वामन मंदिर के सामने विश्वामित्र घाट के समीप गंगा के तट पर प्रातः बेला में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अलावा आमजन भी शामिल हुए। सुबह 5:30 आर्ट ऑफ लिविंग की योग शिक्षिका वर्षा पांडेय के कुशल नेतृत्व में उपस्थित लोगों को योग का अभ्यास कराया। गंगा के पावन तट पर यहां का कार्यक्रम बड़ा ही स्वास्थ्यवर्धक, आकर्षक एवं प्रेरणा दायक रहा। इसकी जानकारी टीम के सदस्य दीपक पांडे ने दी।
उन्होंने बताया कार्यक्रम के दौरान डीडीसी महेंद्र पाल, सदर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा, उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय समेत प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए। शहर में दूसरा कार्यक्रम कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एमपी हाई स्कूल में आयोजित किया गया। यहां छात्र-छात्राओं के अलावे खेल का अभ्यास करने वाले युवा प्रतिभागी खिलाड़ी भी योग शिविर में शामिल हुए। यह कार्यक्रम लगभग सात बजे तक चला। वहीं शहर के सती घाट पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जहां मोहन जी ने लोगों को योग का अभ्यास कराया। जिनकी उम्र चालीस से अधिक है, अथवा जो शरीरिक रुप से पूरी तरह फिट नहीं है। वे कैसे और किन क्रियाओं को कर अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं। इसकी जानकारी उन्होंने समागत लोगों को दी। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, चंदा पांडेय समेत अनेक लोग उपस्थित हुए। इसके अलावा विश्व योग दिवस के मौके पर एवं जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के अन्य हिस्सों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही सभी स्कूलों में भी योग का अभ्यास कराया गया।