परेशान लोगों ने बंद किया नगर परिषद का गेट

0
342

-शहर में गंदगी से उठ रही बदबू से परेशान हैं लोग
बक्सर खबर। शहर के विभिन्न मुहल्लों के लोग अपनी आवाज प्रशासन के कान तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शन करने पहुंचे। नगर परिषद के मुख्य गेट को बंद कर उन लोगों ने जमकर नारे बाजी की। लगातार दो घंटे तक इन लोगों ने प्रदर्शन किया। जन समस्याओं को लेकर वहां पहुंचे ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के लोगों ने कहा शहर में जगह-जगह कचरा फैला है। इतनी बदबू उठ रही है सफाई कौन कहे इनके पास बदबू वाली जगह पर डालने के लिए ब्लीच पाउडर तक नहीं है।

जिला सचिव रितेश श्रीवास्तव ने कहा कि बार बार आवेदन देने के बाद भी नगर परिषद कोई कार्य नहीं करता है। मजबूर होके हमें कार्यालय मे तालाबंदी करना पड़ा। अध्यक्ष सोनू खरवार ने कहा कि पुरे शहर मे नगर परिषद ने अपने काम को अच्छे से नहीं किया। उपाध्यक्ष अंकित सिंह ने कहा कि चारो और गंदगी और सुवरों का जमावरा लगा हुआ है। जिसका निदान करने में नगर परिषद पूरी तरह विफल है..।

सचिव लक्की जायसवाल ने कहा कि ज़ब तक नगर परिषद अपने कार्यों को सही ढंग से नहीं करता तब तक आंदोलन करता रहेगा। दो घंटे तालाबंदी करने के बाद नगर परिषद के अधिकारि वार्ता के लिए आये और रितेश श्रीवास्तव, लक्की जायसवाल, अंकित सिंह, सोनू खरवार, कुंदन कुमार और प्रशासन के समक्ष वार्ता हुआ जिसमे नगर परिषद के अधिकारी ने 2 तारीख का समय दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here