बक्सर खबर : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने रविवार को 56 वे इंडियन ड्रग मनुफैकचर एसोसिएशन के सम्मेलन का उद्घाटन किया। मुम्बई के आई टी सी ग्रैंड में सम्मेलन चल रहा है। जिसे संबोधित कतरे हुए मंत्री ने कहा मनुफैक्चर एसोसिएशन का बधाई। आप लोग देश की जरुरत की नब्बे प्रतिशत दवाएं अपने देश में बना रहे हैं। निर्माता को यह ध्यान रखना चाहिए।
गुणवत्ता के साथ साथ सस्ती और सुलभ दवाएं लोगों के लिए उपलब्ध हों। श्री चौबे ने दवा निर्माताओं द्वारा बनाये गए दवा को प्राचीन काल के आयुर्वेद एवं चरक संहिता का उदाहरण देते हुए उसे संजीवनी बुटी की संज्ञा दी। दवा निर्माताओं की समस्याओं को सरकार गंभीरता से विचार करते हुए एक छत के अंदर उसके समाधान हेतु प्रयास करेगी।