संगीत की मधुर धुन पर लोग हुए निहाल

0
288

-सांझ ए बक्सर कार्यक्रम रहा यादगार, लोगों ने जताया आभार
बक्सर खबर। रामरेखा घाट पर आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित सांझ ए बक्सर कार्यक्रम यादगार रहा। महशूर गायक मेहुल पंडित ने भजन से लेकर मन को झकझोर देने वाले गीत सुनाए। फिर जो माहौल बना। सब के सब वाह-वाह कर उठे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक पांडेय व संचालन विकास ओझा ने किया। बतौर अतिथि आ एम के अध्यक्ष डाक्टर महेन्द्र कुमार, ए एस डीएम उप निर्वाचन अधिकारी आशुतोष राय आदि लोग मौजूद रहे।

इसके अलावा प्रमुख व्यवसायी प्रदीप राय समेत अनेक सामाजिक व राजनीतिक लोगों ने भी इसमें हिस्सा लिया। अपने संबोधन में योग शिक्षिका वर्षा पांडेय ने बक्सर की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। बक्सर की गरिमा और सांस्कृतिक पहचान को फिर से जागृत करने के लिए आज आर्ट ऑफ लिविंग के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से पहला कार्यक्रम साँझ-ए-बक्सर के रूप में हो रहा है। कोरोना जैसी त्रासदी से बाहर निकले लोगों के लिए यह कार्यक्रम औषधि की तरह कारगर दिखा।

संगीत लहरी कार्यक्रम में शामिल शहर के लोग

लोग जैसे संगीत में खोए दिखे। दीपक पांडेय ने बताया आयोजन को सफल बनाने में आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों का बड़ा हाथ रहा। जिनमें अनुराग पांडेय, सचिन राय, चंदन कात्यान, नीरज गुप्ता, मोहन वर्मा, श्रवण तिवारी, अखिलेश पांडेय, नीरज पांडेय, अशोक, श्वेतप्रकाश, अजित, अभिराम, शंकर, पशुराम वर्मा समेत उपस्थित लोगों को उन्होंने धन्यवाद दिया। साथ ही मेहुल के प्रति आभार प्रकट किया। जिन्होंने बक्सर को महत्व दिया और यहां तक आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here