-कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा सबको दो बेरोजगारी भत्ता
बक्सर। नौ सूत्री मांगों के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। पार्टी के सदस्यों के अनुसार कार्यक्रम राज्यव्यापी प्रदर्शन के तहत आयोजित था। हमारी मांगे हैं कि कोरोना वायरस मरीजों का सम्पूर्ण इलाज तथा प्रशासन द्वारा निजी अस्पतालो कि निगरानी हेतु पदाधिकारियों की तैनाती हो एवं सरकार उनका सारा खर्च वहन करें। होम कोरंटिन में रहने वाले कोरोना वायरस रोगियों को दवा ऑक्सीजन आदि उपलब्ध कराने हेतु अलग से टीम गठित कर इसकी निगरानी की जाय।
वैसे मरीज जिनका आवास नहीं है उसके लिये विद्यालय एवं सार्वजनिक स्थल को सेंटर बनाया जाय। केंद्र सरकार राज्य सरकार को कोरोना आपदा में ऑक्सीजन वेंटिलेटर सेंटर दवा एवं सभी जरूरी सामग्री उपलब्ध कराए। प्रत्येक पंचायत में सामुदायिक किचन की व्यवस्था हो, प्रत्येक परिवार को जबतक जीविका पुन: स्थापित न हो जाय 10 किलो राशन मुफ्त मिले, वैसे सभी परिवार को जो आयकर दाता नही है प्रति माह 7500 रुपये नगद दिया जाय। बेरोजगार युवाओं को 6000रु प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाय जैसी मांगे शामिल रहीं।
साथ ही इन लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल छह माह बढ़ाने की मांग रखी। इन मांगों के साथ धरना देने वालों में तेजनारायण सिंह पूर्व सांसद, का0 शलाहूदिन अंसारी, सुदर्शन शर्मा, बबलू राज, अशोक शर्मा, प्रबिन्द सिंह, राजेश कुमार, केसठ कामरेड एनुल अंसारी, जितेंद्र प्रसाद, शाहदेव आजाद, जितेंद्र मुसहर, रामशंकर मुसहर, सिमरी में केदार सिंह, पारस राय , कक्तिकनार में बीरेंद्र सिंह, बीरबल सिंह,सुशील कुमार, रामनाथ सिंह, अशोक प्रसाद,केसठ क्तिकनार में जिला सहायक सचिव नागेंद मोहन सिंह उपस्थित रहे।