शर्तो के साथ बड़ी दुकानों को खोलने की मिली अनुमति

0
1062

-व्यवसायियों के आग्रह पर प्रशासन ने लिया निर्णय
बक्सर खबर। शहर की वैसी दुकानें। जो कहने के लिए मॉल हैं। लेकिन, वे उसकी कानूनी परिधि में नहीं आते। ऐसी बड़ी दुकानों को खोलने की अनुमति जिला प्रशासन ने दे दी है। इसके लिए दुकानदारों ने जिला प्रशासन ने आग्रह किया था। हम शॉपिंग स्टोर चलाते हैं। हमारी दुकानें मॉल के स्वरुप और उस क्षमता की नहीं है। इसका प्रस्ताव सदर एसडीओ ने जिलाधिकारी को भेजा। डीएम अमन समीर ने इनके आग्रह पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। इसमें शहर की लगभग दर्जन भर दुकानें है।

जैसे पूनम फैशन, चुन्नी लाल मार्ट, विशाल मेगा मार्ट आदि। हालांकि इन्हें अनुमति शर्तो के अनुरुप दी गई है। क्योंकि पन्द्रह जून तक राज्य के गृह विभाग ने कुछ शर्तों के साथ सुबह छह से अपराह्न पांच बजे तक दुकान खोलने का आदेश दिया है। उसी का अनुपालन इन दुकानदारों को भी करना होगा। शर्म के अनुरुप प्रवेश द्वार पर ही सबकी जांच, सैनेटाइजर की व्यवस्था का ध्यान रखना होगा। साथ ही एक वक्त में दस से अधिक लोग दुकान में नहीं होंगे। ऐसी सख्त शर्ते निर्धारित की गई है। वैसे यह आदेश 15 तक की प्रभावी है। क्योंकि इसके उपरांत राज्य सरकार का नया निर्देश आते ही पुराना आदेश स्वत: परिवर्तित हो जाएगा।

आदेश की प्रति
आदेश की प्रति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here