एमवी कॉलेज में कर्मियों से मारपीट, कामकाज बंद करने की घोषणा

0
3788

-दोनों तरफ से नगर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत
बक्सर खबर। शहर के महर्षी विश्वामित्र कॉलेज में मंगलवार को छात्र नेताओं ने कर्मियों के साथ मारपीट की। यह वाकया दोपहर का है। विवाद करने वालों ने रसायन विज्ञान के व्याख्याता भरत चौबे और कर्मी चिनमय झा के साथ मारपीट की। सूचना के अनुसार भरत चौबे का सर भी फट गया है। विवाद शांत होने के बाद यह दोनों लोग नगर थाना पहुंचे। वहां अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसमें यह कहा गया है कि छात्र नेता रवि यादव व तुषार विजेता कॉलेज आए थे।

उन लोगों ने हमारे साथ बेवजह मारपीट की। दर्ज प्राथमिकी में इनके नाम का उल्लेख है। वहीं दूसरी तरफ कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने बगैर सुरक्षा के कॉलेज में काम नहीं करने की मांग रखते हुए बुधवार से अनिश्चितकालीन बंदी का ऐलान कर दिया है। इस आशय का पत्र वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय और प्राचार्य को सौंपा गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज में हंगामा करने वाले छात्र नेता रवि यादव और तुषार ने भी नगर थाने में प्राथमिकी का आवेदन दिया है।

यह विवाद किसी नामांकन को लेकर हुआ। ऐसा बताया जा रहा है। लेकिन, अगर समस्या की जड़ नामांकन है तो विवाद कर्मचारी व व्याख्याता से क्यूं हुआ। इसका कारण तलाशने पर पता चला कि कॉलेज के प्राचार्य वहां मौजूद नहीं थे। वे पिछले कई दिनों से कहीं गए हुए हैं। जब कॉलेज के कर्मियों से पूछा गया कि उनकी गैर मौजूदगी में प्रभारी कौन है। जिससे इस हालात के बारे में जानकारी ली जाए। तो कोई कर्मचारी बोलने को तैयार नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here