-केन्द्र के बाद राज्य सरकार ने घटाया वैट, पंप वालों को लगा जोर का झटका
बक्सर खबर। केन्द्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने भी तेल की कीमत घटाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने दिवाली के दिन ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उनके अनुसार डीजल व पेट्रोल पर तीन रुपये वैट की कटौती की गई है। केन्द्र सरकार की घोषणा के अनुसार पेट्रोल पर पांच रुपये व डीजल पर दस रुपये की कटौती की गई है।
राज्य सरकार की घोषणा के बाद अब पेट्रोल आठ रुपये व डीजल 13 रुपये सस्ता मिलेगा। नई दर के अनुसार 108 रुपये पेट्रोल व 95 रुपये लीटर डीजल मिलेगा। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं सूत्रों की माने तो पंप चालकों को जोर का झटका लगा है। कीमते कम होंगी। इसका अनुमान कंपनी वालों को लग गया था। इस लिए उन्होंने लंबा स्टाक पंप वालों को भेजा। और जब मूल्य एक झटके से कम हुआ तो उन्हें लंबा चूना लग गया।