-लूट की बढ़ती घटनाओं से आक्रोश
बक्सर खबर। जिले की सीमा से लगे रोहतास के कोचस में कुछ दिन पहले पंप मालिक के बेटे की अपराधियों ने हत्या कर दी। लूट की नियत से हमला करने वाले अपराधियों ने खुलेआम बैंक के सामने वारदात को अंजाम दिया। बैग लिया और फरार हो गए। इस घटना को लेकर जिले के पंप संचालकों में गहरा आक्रोश है। अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए शुक्रवार को इन लोगों ने बैठक का आयोजन किया। साथ ही जिले में एसोसिएशन का गठन किया।
जिससे वे अपनी बात प्रशासन के समक्ष मजबूती से रख सकें। जिसमें मिथलेश कुमार राम को अध्यक्ष, दीपक सिंह को सचिव, मनीष राय को कोषाध्यक्ष एवं विनोद राय को सह सचिव मनोनित किया गया। बैठक की अध्यक्षता वैद्यनाथ राय ने की। इस दौरान कमलेश कुमार पाल, मुकेश तिवारी, शिवजी तिवारी, बुलु पाठक, राजीव वर्मा, इशु यादव, धर्मेन्द्र दुबे, सुनील ओझा, विजय उपाध्याय, अंबिका सिंह, विजय कुमार व पूनम कुमारी आदि डीलर उपस्थित रहे। इन लोगों ने पंप संचालकों को सुरक्षा देने की मांग रखी।