खराब पड़े चापाकल की मरम्मत करेगा पीएचईडी विभाग का दल

0
596

-विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, फोन न लगे तो कोई बात नहीं
बक्सर खबर। अगर आपके गांव अथवा मोहल्ले का चापाकल खराब है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। गर्मी आने से पहले उसकी मरम्मत हो जाएगी। इसके लिए आपको बस एक नंबर डायल करना होगा। सूचना मिलते ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का मरम्मत दल आपके यहां पहुंच जाएगा। इसके लिए प्रखंडवार टीम का गठन किया गया है। जिसे मंगलवार को डीडीसी महेंद्र पाल ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया। अब खबर पढ़ आप यह न समझिएगा कि यह बस सरकारी तामझाम भर है।

पीएचईडी विभाग ने इसके लिए कंट्रोल रुम बनाया है। जिसका नंबर है 06183-295053, इसपर सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक शिकायत दर्ज किया जा सकता है। साथ ही मरम्मति से संबंधित शिकायत प्रभारी कनीय अभियंता के मोबाइल नम्बर पर भी दर्ज कराया जा सकता है। जिनका प्रखंडवार नाम एवं मोबाइल नम्बर निम्नवत हैः- बक्सर प्रखण्ड के लिए मो0 मोजाहिदूल इस्लाम, मोबाइल नम्बर 8544429044, इटाढी प्रखंड के लिए राजकेश्वर राम, मोबाइल नम्बर 8544429038, चौसा प्रखंड  के लिए राजकेश्वर राम, मोबाइल नम्बर 8544429038, राजपुर प्रखण्ड के लिए सुरेन्द्र कुमार, मोबाइल नम्बर 8544428951,

डुमरांव प्रखण्ड के लिए रवि कुमार, मोबाइल नम्बर 8544429055, चौगाई, नावानगर एवं केसठ प्रखंड के लिए सुग्रीव कुमार, मोबाइल नम्बर 8544428776, ब्रहम्पुर एवं चक्की प्रखंड  के लिए मिथिलेश राम, मोबाइल नम्बर 8544429043 एवं सिमरी प्रखंड के लिए अरुण कुमार, मोबाइल नम्बर 8544429016 है। हालांकि सरकारी नंबर का हाल तो आप जानते ही हैं। न मिले तो परेशान न हो, क्योंकि अधिकारी फोन बंद भी रखते हैं। कमेंट में हमें इसकी जानकारी दीजिए, फिर इस विभाग की सच्चाई उजागर की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here