ग्लोबल विजडम स्कूल में पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बक्सर खबर। शिक्षा के साथ बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता उनके शारीरिक विकास एवं खेल के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय ग्लोबल विजडम स्कूल ने पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया। नियर रेलवे क्रॉसिंग इटाढ़ी रोड स्थित विद्यालय परिसर में समारोह का शुभारंभ गुरुवार को विद्यालय निदेशक प्रकाश पांडेय ने फीता काट कर की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क में ही स्वस्थ शिक्षा का विकास होता है। विद्यालय परिवार का दायित्व है कि छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
उद्घाटन के पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई मार्च पास्ट का उन्होंने निरीक्षण किया। पांच दिवसीय खेलकूद समारोह के पहले दिन 100 मीटर, 200 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर और रिले रेस तथा हाई जंप व लॉन्ग जंप में सीनियर क्लास के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वहीं जूनियर क्लास के बच्चे 60 मीटर रेस, स्पून रेस, जलेबी रेस, सॉग रेस, पिट्ठू रेस आदि खेलों में हिस्सा लिया।
स्कूल प्रिंसिपल निशा राय की सफल संचालन में समारोह शुरू हुआ जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय है।