‌‌‌ रील्स बनाने वालों के कारण खतरे में पड़ी पिकअप चालक की जान

0
3179

-मिर्च से भरी गाड़ी एनएच पर पलटी, आए दिन हो रही दुर्घटना
बक्सर खबर। चिकनी सड़क पर चलने के अपने नियम कायदे होते हैं। लेकिन, अपने जिले में लापरवाह लोगों की वजह से आए दिन दुर्घटना हो रही है। सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे के लगभग दलसागर गांव के समीप ऐसी ही दुर्घटना हुई। पिकअप पर हरी मिर्च लेकर चालक आरा की तरफ जा रहा था।

लेकिन, डाउन लाइन पर अचानक उसके सामने दो बाइक पर सवार युवक आते दिखाई दिए। जो उल्टी लेन में चले आ रहे थे। एक आगे से रील्स बना रहा था दूसरा लहरियाकट चला रहा था। चालक की अचानक उन पर नजर पड़ी। उसने अपने वाहन को किनारे किया लेकिन वह डिवाइडर पर जा चढ़ी और पलट गई। इस खतरनाक दुर्घटना में चालक बच गया। लेकिन, उसे हल्की चोटें आई हैं। पूछने पर ज्ञात हुआ कि बक्सर से ही मिर्च लेकर वह आरा जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here