पिकअप में लदी लगभग 15 बकरियों की भी मौके पर मौत हो गई बक्सर खबर। नावानगर प्रखंड के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के एनएच-319 पर कडसर ओवरब्रिज के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार पिकअप वैन खड़ी ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पिकअप में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप में लदी लगभग 15 बकरियों की भी मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिनारा थाना क्षेत्र के हुसैन बिसाती और नसीम उर्फ छोटू के रूप में हुई है। दोनों मृतक बकरी व्यापार से जुड़े थे और पिकअप में दिनारा से जगदीशपुर की ओर जा रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घायल चालक को तुरंत अस्पताल भेजा और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मारने के कारण यह दुर्घटना हुई। पिकअप में सवार दोनों व्यापारी मौके पर ही दम तोड़ बैठे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।