पिकअप ने मार दी बाइक को टक्कर, युवक की मौत

0
908

बक्सर खबर। सरैया-केसठ नहर मार्ग पर बुधवार को बाइक व पिकअप की आमने टक्कर हो गई। बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। कोरानसराय पुलिस ने सूचना मिलते ही जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक राजेश मुसहर पिता धनजी मुशहर रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के रत्नापट्टी का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार वह बुधवार को केसठ से कोरानसराय की तरफ आ रहा था।

डा संजय के अस्पताल के पास जैसे ही वह पहुंचा कि विपरित दिशा से आ रही एक पिकअप ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। खून से लथपथ युवक को पुलिस अस्पताल तक ले जरुर गई। लेकिन, उसकी मौत ने सबको गमगीन कर दिया। पहचान के अधार पर परिजनों को इसकी सूचना दी गई। वे अस्पताल पहुंचे और शव लेकर वापस लौट गए। पूछने पर कोरानसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने कहा कि परिजनों द्वारा इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here