‌‌‌सिमरी में जगह-जगह फूंका गया पुतला, सीएम को काला झंडा दिखाने की तैयारी

0
773

बक्सर खबर : सिमरी प्रखंड क्षेत्र में पेयजल की बहुत ही विकराल समस्या है। सरकार शुदृध पेयजल उपलब्ध कराने का दावा कर रही है। लेकिन सिमरी के केशोपुर में प्रस्तावित जल शोध संस्थान को चालु करने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा। इस विषय को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए सिमरी पश्चिमी के जिला परिषद प्रतिनिधि विजय मिश्रा ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। उन्होंने बक्सर खबर से बातचीत में कहा एक जगह हमने सात जगह पुतला जलवाया है। इतना ही नहीं शुक्रवार को सीएम की प्रस्तावित सात निश्चय यात्रा में हम लोग उनको काला झंडा भी दिखाएंगे। 

एक दो लोग नहीं सैकडों लोग इसमें शामिल होंगे। सिमरी प्रखंड की जनता इस समस्या से परेशान है। हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा है। सीएम, पीएम, राज्यपाल सबको हमने ज्ञापन दिया। किसी ने अभी तक हमारी समस्या के तरफ ध्यान नहीं दिया। पूरा बिहार ही नहीं देश जानता है। सिमरी प्रखंड का पूरा इलाका आर्सेनिक युक्त पानी पीने के कारण गंभीर बीमारियों की चपेट में है। आखिर हम अपनी बात किसके सामने रखें। विजय ने बताया कि गुरुवार को सिमरी के बडका राजपुर, केशोपुर, नियाजीपुर, अर्जुनपुर गांव में पुतला जलाया गया। इस दौरान उनके साथ कई लोग शामिल रहे।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here