स्टडी किट हेतू आवेदन की प्रक्रिया हुई प्रारम्भ, 28 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
बक्सर खबर। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को प्रोत्साहित करने के उदेश्य से सरकार द्वारा चलाएं जा रहे स्टडी किट योजना चला जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा आवेदन लेने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। जिला नियोजन पदाधिकारी से प्राप्त सूचनानुसार बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय बक्सर के द्वारा स्टडी किट योजना के अंतर्गत आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। जिसकी अंतिम तिथि 28 दिसम्बर 2023 है। यह योजना पूर्णतः निशुल्क है। योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता नियोजनालय में न्यूनतम एक वर्ष का निबंधन होना चाहिए।
सरकारी सेवा हेतु रिक्ति के विरूद्ध आवेदन का साक्ष्य होना चाहिए। उम्र सीमा सरकारी सेवा के माप दंड के अनुसार, बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए, वार्षिक पारिवारिक आय अधिकतम 180000.00 रूपये होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता परीक्षावार अनुमान्य होना चाहिए। स्टडी किट हेतु पात्र उम्मीदवारों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु पुस्तकें, नोटस, डायरी, मानचित्र, कलम इत्यादि उपलब्ध कराया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर ने इच्छुक छात्र/छात्राओं से अपील किया है कि वे सरकारी आई0टी0आई0 चरित्रवन बक्सर स्थित जिला नियोजनालय में आवेदन पत्र जमा करावें। उम्मीदवार के द्वारा आवेदन प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर सभी पात्र उम्मीदवारों को स्टडी किट उपलब्ध करा दिया जायेगा।