प्रवासी मजदूरों की संख्या पहुंची 21 हजार के पार
बक्सर खबर। जिले में प्रवासी कामगारों की संख्या 21, 531 पहुंच गई है। इसमें महिलाओं की संख्या 715 एवं बच्चों की संख्या 724 है। लगातार इनकी बढ़ती संख्या ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। इन सभी को 386 केन्द्रों में रखा गया है। आज शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी यूएन वर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा मौजूदा हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। दिल्ली, एनसीआर, गुजरात के सूरत व अहमदाबाद, महाराष्ट्र के मुंबई, कनार्टक के बंगलौर, पश्चिम बंगाल के कोलकत्ता से आने वालों को मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद क्वॉरंटाइन केन्द्र में रखा जाएगा।
इसके अलावा जो अन्य जगहों अथवा प्रदेश से आएंगे। उन्हें स्क्रीनिंग के बाद होम क्वॉरंटाइन किया जाएगा। जो क्वॉरंटीन सेंटर में रह रहे हैं। उन्हें डिग्नीटी कीट दिया जाएगा। होम वालों को सामान देय नहीं होगा। सभी को ट्रेन किराए के अलावा 500 रुपये अथवा कम से कम एक हजार रुपये का भुगतान होगा। जिनका खाता आधार से लिंक नहीं होगा। उनके लिए आधार बनाने की तैयारी भी चल रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि पांच हजार नए लोगों का राशन कार्ड बन गया है। अन्य जिनका फार्म भरा गया है। सर्वेक्षण में योग्य पाए गए अन्य लोगों को मई के अंत तक राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
हमारे तरफ सारीमपुर में तो राशन कार्ड फार्म ही नही भरवाया गया केवल नाम के आगे सिंह होने के कारण उपेक्षा का शिकार भी होना पड़ रहा है