बक्सर खबर। एक अगस्त को बकरीद का त्योहार मनाया जाना है। लेकिन, देश में कोविड-19 के संक्रमण के कारण पाबंदिया लागू हैं। इसमें धार्मिक जमावड़े की अनुमति नहीं है। क्योंकि हर तरफ जोखिम है। ऐसे में लोगों को जागरुक करने के लिए शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अपनी अपील जारी की है। जिसमें कहा गया है। अॅनलॉक की गाइड लाइन के तहत ईदगाह जाने की अनुमति नहीं है।
इस लिए आप सभी अपने घरों में ही बकरीद की नमाज अदा करें। वहीं दूसरी तरफ आज सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक की। जिसमें उपस्थित सदस्यों ने वर्तमान दौर में सजगता को सबसे बड़ा हथियार बताते हुए लोगों से घर के अंदर ही नमाज अदा करने की सलाह दी है। साथ ही इसके लिए लोगों को जागरुक करने की बात भी कही।