कर्ज के बोझ तले दबे प्लाई व्यवसायी ने की आत्महत्या, इलाके में सनसनी

0
2200

बक्सर खबर। डुमरांव नगर थाना क्षेत्र के जवाहर मंदिर इलाके में एक प्लाई व्यवसायी ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 55 वर्षीय सुनील कुमार चौरसिया के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।मृतक की बेटी सुमेधा चौरसिया ने बताया कि तीन साल पहले उनकी मां का निधन कैंसर से हुआ था, जिसके बाद उनके पिता कर्ज में डूब गए थे। परिजन सदमे में हैं कि आखिर उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की। फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम भी मौके पर पहुंची और आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here