-महंगाई नहीं रोक सकते तो जल्द से इस्तीफा
बक्सर खबर। रसोई गैस ,पेट्रोल ,डीजल आदि की मूल्यों में हुई बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ शनिवार को डुमरांव में इन्कलाबी नौजवान सभा ने प्रदर्शन किया। इस टीम के लोगों ने नया थाना के पास प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाया। आज पेट्रोल सौ रुपये से ऊपर चला गया है वहीं सरसो तेल दो सौ तो रसोई गैस का मूल्य नौ सो से ज्यादा हो गया है। जरूरी वस्तुओं में बेतहाशा वृद्धि आम जन की कमर तोड़ रही है। लगातार एक तरफ सरकार जनता को महंगाई के दलदल में धकेल कर तेल कंपनियों व पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है।
भाजपा राज में जहां अमीर मालामाल है वहीं आम जनता का जीना दूभर हो गया है। मोदी की सरकार इसमें शामिल है। इसीलिए पीएम मोदी का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बढ़ी कीमतें वापस लेने और महंगाई नहीं रोकने के कारण प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की। इस कार्यक्रम में इनौस के जिला प्रभारी धर्मेन्द्र यादव, प्रभात कुमार, नीरज कुमार, धर्मेन्द्र कुमार राम, महफूल आलम, शैलेन्द्र पासवान, सुजीत राम, अरमान अंसारी, अशोक शर्मा, सुरेश राम, विमल समेत कई लोग शामिल रहे।