‌‌‌गेहूं की सौ कएड़ फल में डाला जहर

0
2565

-परेशान किसानों ने दी प्रशासन को सूचना
बक्सर खबर। गेहूं की लगी फसल में किसी ने जहर का छिड़काव कर दिया है। ऐसा कहना है पोखरहां के किसानों का। यह गांव ब्रह्मपुर अंचल के अंतर्गत आता है। किसानों की सूचना पर सीओ, बीएओ आदि ने मौका का मुआयना किया। खेत में लगी फसल पीली पड़ रही है। इस वजह किसानों का कलेजा मुंह में आ गया है। फोन पर इसकी सूचना देने वालों ने बताया कि बैजनाथ पांडेय, रंगनाथ पांडेय और सीधा पांडेय आदि के खेतों में किसी ने जहर छिड़क दिया है।

इतने बड़े पैमाने पर जहर का छिड़काव आसान नहीं है। यह भी हो सकता है। किसी बीमारी के कारण ऐसा हुआ हो। लेकिन, किसानों का कहना है, सारे खेत में एक ही बीमारी नहीं हो सकती। अगर हुई है तो सिर्फ हमारे ही खेत में क्यूं। वजह जो भी, किसानों का इससे बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। वहां से कुछ तस्वीरें भी आई हैं। जिसमें दिख रहा है कि फसल नीचे से ही पीली पड़ना शुरू हो गई है। अर्थात उसका सूखना तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here