-इनके पास से मिले हैं कुल 145 प्रवेश पत्र की सॉफ्ट कॉपी, भेजे गए जेल
बक्सर खबर। सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने की योजना बना रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके मोबाइल से कुल 145 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले हैं। इस आधार पर इनकी गिरफ्तारी की गई है। बुधवार को पीसी के दौरान यह जानकारी एसपी मनीष कुमार ने दी। उन्होंने बताया इन दोनों का नाम छोटेलाल चौरसिया ग्राम रुइयां, रोशन चौरसिया ग्राम मनिहारी, दोनों थाना भभुआ, जिला कैमूर के निवासी हैं। परीक्षा के पूर्व पुलिस सभी होटलों की तलाशी ले रही थी।
मंगलवार की रात डुमरांव स्टेशन के एक होटल में यह ठहरे हुए थे। जब उनके प्रवेश पत्र का मिलान हुआ तो वह गलत पाया गया। पूछताछ शुरू हुई और इनका मोबाइल चेक किया गया। जिसमें विभिन्न नाम के प्रवेश पत्र थे। इनके पास एक सादा कागज था। जिस पर कुछ छात्रों के रोल नंबर व सेंटर के नाम अंकित थे। पूछताछ में इन लोगों ने बताया रिश्ते में मामा-भांजा हैं। यह दूसरे के नाम पर परीक्षा देकर उन्हें मदद पहुंचाने का काम करते थे। जांच के दौरान यह पता चला इनका संबंध कुछ और लोगों से भी है। जो एक गिरोह की तरह काम करता है।
उसकी सूचना विभाग को दी गई है। एसपी ने पूछने पर बताया कि यह किसी को मदद पहुंचाने में असफल रहे। क्योंकि गिरफ्तारी उससे पहले ही हो गई। एसपी ने यह भी बताया कि एक केन्द्र से एक अभ्यर्थी मोबाइल के साथ पकड़ा गया। जिसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है। उसने बाथरूम में मोबाइल छिपा रखा था। परीक्षा शुरू होने के बाद शौच के नाम पर वह बाहर निकला और मोबाइल इस्तेमाल करने लगा। समय रहते उसे दबोच लिया गया। इस आरोप में उसे निष्कासित कर दिया गया है।