पुलिस के कैमरों की होगी परीक्षा, ज्योति पर खड़ी कार से लाखों के आभूषण गायब

0
407

-रिश्तेदार के यहां शादी में आए अतिथि के साथ हो गया खेल
बक्सर खबर। शहर के ज्योति चौक के पास कार खड़ी कर नाश्ता कर रहे व्यक्ति को उच्चकों ने गच्चा दे दिया। कार में रखा बैग कोई ले भागा। जिसमें कई लाख के आभूषण व 27000 रुपये कैश थे। इसकी शिकायत बैतुल जिला के रहने वाले उमेश शर्मा ने नगर थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया है। मुझे सिविल लाइन में एक रिश्तेदार के यहां जाना था। मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे के लगभग मैं ज्योति चौक बक्सर पहुंचा।

वहां कार खड़ी कर अल्पाहार लेने लगा। अंदर एक पर्स नुमा बैग रखा था। नाश्ता करने के बाद जब वे लोग कार के पास गए तो देखा बैग गायब है। जिसमें महिलाओं के आभूषण थे। बहुत लाश के बाद भी उमेश शर्मा को कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने अपनी लिखित शिकायत नगर थाने को दी। यह खबर पुलिस द्वारा शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की परीक्षा भी है। जिसे शहर पर नजर रखने के लिए बनाया गया है। भरी दोपहरी में शहर के ज्योति चौक पर ऐसा होना अपने आप में एक चुनौती है। पुलिस की तीसरी आंख इसमें मामले में क्या राज उगलती है। इस पर लोगों की नजर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here