डेढ़ लाख रुपये लूटकर भाग रहे चार अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

0
1390

-हथियार और 50 हजार रुपये बरामद, एक अपराधी भागने में रहा सफल
बक्सर खबर। बैंक से रुपये लेकर घर लौट रहे व्यक्ति से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। यह घटना राजपुर थाना के बिजौली गांव के समीप अपराह्न चार बजे के लगभग हुई। सूचना के अनुसार सरेंजा स्टेट बैंक से बिजौली के रहने वाले राजकुमार गुप्ता अपने पारिवारिक काम के लिए डेढ़ लाख रुपये लेकर गांव जा रहे थे। वे अपने गांव पहुंचने ही वाले थे। तभी दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने उन्हें आगे से घेर लिया। हथियार दिखाकर रुपये लूट लिए। वहां से भागने के क्रम में राजपुर की तरफ जाने वाली पक्की सड़क पर निकले। पीड़ित ने तुरंत ही फोन से इसकी सूचना राजपुर थाने को दी। पुलिस ने उस मार्ग पर नाकाबंदी लगा दी।

सामने से भागे चले आ रहे अपराधियों ने जब पुलिस को देखा तो बाइक छोड़ भागने लगे। पुलिस ने उनमें से दो को मौके पर ही पकड़ लिया। उनके पास से एक देसी तमंचा और छह जिंदा कारतूस मिले। अन्य तीन अपराधी दलित बस्ती की तरफ भागे। जिनमें से दो को ग्रामीणों के सहयोग दबोच लिया गया। उसके पास से लूट के पचास हजार रुपये मिले। हालांकि उनका तीसरा साथी भागने में सफल रहा। इस संबंध में पूछने पर राजपुर पुलिस ने बताया कि कुल चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से दो बाइक भी जब्त हुई है। उनसे पूछताछ चल रही है। जांच के लिए सदर डीएसपी धीरज कुमार भी थाने पहुंचे। हालांकि यह अपराधी अपने जिले के हैं या बाहर के। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इसकी विस्तृत जानकारी अगले दिन पुलिस सार्वजनिक करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here