पुलिस वालों में भिड़ंत, गोलियां चलने से गांव में दहशत

0
1046

-मौके से चार बाइक बारामद, दर्ज नहीं हुई है प्राथमिकी
बक्सर खबर। पुलिस महकमें से जुड़े दो लोगों में शुक्रवार की देर भिड़ंत हो गई। इस दौरान दर्जनों चक्र गोलियां चली। जिसके कारण चकौड़ा गांव में दहशत कायम हो गई। घटना नावानगर थाना के बासुदेवा ओपी क्षेत्र की हैं। जिनके मध्य विवाद हुआ। उनमें रामजी यादव गृह रक्षा वाहिनी की सिपाही हैं। जबकि दूसरे पक्ष के बृजराज सिंह यादव उस गांव के चौकीदार हैं। जब गांव में गोलियां चलने लगी तो मौके पर पुलिस पहुंची। लेकिन, ऐसा करने वाले लोग खेतों की तरफ भाग गए। मौके से पुलिस ने चार बाइक बरामद की।

इस घटना में घायल गृह रक्षा वाहिनी के सिपाही रामजी यादव ने कहा कि बृजराज सिंह यादव ने मेरी हत्या कराने के लिए बाहर से लोगों को बुलाया था। उन लोगों ने मेरे उपर हमला किया। सूचना के अनुसार उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं चौकीदार का कहना है। रामजी यादव के दो पुत्र शराब के अवैध कारोबार करते थें। इसकी सूचना मैने थाने को दी तो उन लोगों ने हमारे साथ मारपीट की। पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया। इसी लिए अब वे मुझपर आरोप लगा रहे हैं। वहीं बासुदेवा ओपी की पुलिस चौकीदार व होमगार्ड जवान के मध्य हुए विवाद में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here