-एसपी ने कहा पूछताछ में सामने आया है कुछ और लोगों का नाम
बक्सर खबर। जिंदा कारतूस के साथ सिमरी इलाके से गिरफ्तार युवक हथियार का तस्कर है। यह जानकारी सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी मनीष कुमार ने मीडिया को दी। आरोपी अश्विनी कुंवर उर्फ भोलू कुंवर, निवासी ग्राम डुमरी, थाना सिमरी को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बकौल एसपी उसने पूछताछ में यह बात स्वीकार की है। वह गोलियां किसी को पहुंचाने जा रहा था। इसका इनपुट रविवार की दोपहर एसपी कार्यालय को मिला।
डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अंसारी के नेतृत्व में टीम को इसकी जांच के लिए भेजा गया। आरोपी काले रंग की लिवो होंडा बाइक से जा रहा था। पुलिस ने डुमरी-नया भोजपुर मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को देखते ही युवक अपने पास मौजूद सामान को फेंक भागने लगा। समय रहते उसे दबोच लिया गया। जांच में पता चला बरामद पैकेट में 25 जिंदा कारतूस व 40 हजार रुपये हैं। आरोपी के साथ उसका फोन व बाइक भी जब्त की गई है। पूछताछ में उसने कुछ और लोगों के नाम भी बताएं हैं। जिनकी तलाश में सिमरी थाने की पुलिस जुट गई है। इस अभियान में सिमरी के अवर निरीक्षक उत्तम कुमार व डीआइयू टीम का भी योगदान है। ऐसा एसपी ने बताया।