‌‌‌ बैंक लूट में पुलिस खाली हाथ, जांच के लिए आए है एक और अधिकारी

0
751

बक्सर खबर। ग्रामीण बैंक में हुई 11 लाख 38 हजार की लूट में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। हांलाकि तरह-तरह की चर्चाए आम हैं। यह भी सूचना मिल रही है। ए एसपी राजेश कुमार को मुख्यालय ने इस मामले में जांच के लिए यहां भेजा है। वहीं दूसरी तरफ एक दिन पहले पुलिस कप्तान यू एन वर्मा ने एस आई टी का गठन किया है। जिसमें सदर डीएसपी सतीश कुमार के अलावा

अविनाश कुमार, राजेश मालाकार दोनों डी आई यू, दिनेश मालाकार थानाध्यक्ष औद्योगिक व सिमरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, असलम शेर अंसारी, आलोक कुमार, शशि भुषण कुमार आदि को शामिल किया गया है। यह भी लोग विभागीय स्तर से साथ ही अपने सूत्रों के द्वारा लूट का पता लगाने में जुटे हैं। फिलहाल अभी तक कोई ठोस सबुत पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इस वजह से पूरा महकमा परेशान है। लेकिन, यह तय है, इसके तार सोनवर्षा गांव से जुड़े हैं। जिसका पता लगाने में सभी लोग जुटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here