-वन वे में सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर देना पड़ सकता है जुर्माना
बक्सर खबर। शहर में वन वे व्यवस्था लागू हो गई है। पीपी रोड में अथवा शहर का मेन रोड। इसमें सड़क किनारे वाहन खड़ा की अनुमति नहीं है। ऐसे में अगर आप सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर कहीं निकल जाएंगे तो आपके पीछे पुलिस उसकी हवा भी निकाल सकती है। मंगलवार को शहर में ऐसा ही देखने को मिला। शहर के मुनीम चौक के समीप किसी ने कार खड़ी रखी थी।
पहले तो ट्रैफिक पुलिस के लोगों ने वाहन चालक के बारे में पता करना शुरू किया। लेकिन, जब घंटे भर बाद भी चालक का पता नहीं चला तो ट्रैफिक वालों ने उस गाड़ी की हवा निकाल दी। इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज अंगद यादव भी वहां नजर आए। जिनकी मौजूदगी में ऐसा किया गया। पूछने पर पुलिस वालों ने कहा कि यह सिर्फ चेतावनी भर है। अगर नो पार्किंग में वाहन खड़े किए गए तो जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
इनको सिर्फ फोटो खिंचाने का शौक है