-धनसोई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नष्ट की गई देसी शराब
बक्सर खबर। धनसोई पुलिस ने रविवार को देसी शराब निर्माण करने वालों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान चलाया। एक साथ चार जगहों पर छापामारी हुई। जिसमें जमीन के अंदर छिपाकर रखी लगभग डेढ़ हजार लीटर अद्र्ध निर्मित शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष रोशन कुमार के अनुसार उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
टीम ने थाना क्षेत्र के दुल्फा, रघुनाथपुर, दरियापुर व धनसोई मुशहरी टोला में रेड की। पुलिस वालों ने इसके लिए असलहे छोड़ जमीन खोदने के लिए फावड़े और रामी उठा रखी थी। इसकी मदद से जमीन के अंदर गाड़ कर रखी गई शराब से भरे गैलन बाहर निकाले गए। शराब नष्ट करने के साथ उसे नष्ट कर दिया गया। हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
great 👌