-बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी होंगे सम्मानित
बक्सर खबर। बक्सर खबर व केशव टाइम्स के द्वारा बुधवार को जिले के डुमरांव में पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वैसे पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने पिछले एक वर्ष में बेहतर कार्य किया है। दिन के साढ़े ग्यारह बजे से आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि आलोक राज, पुलिस महानिदेशक सह अध्यक्ष प्रबंध निदेशक भवन निर्माण निगम होंगे।
इसके अलावे समारोह में शाहाबाद के डीआइजी सत्यप्रकाश, प्रभारी जिलाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह, एसपी शुभम आर्य को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है। समारोह वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज महाविद्यालय डुमरांव के परिसर में होगा। जो अपने निर्धारित समय से प्रारंभ होगा। बक्सर खबर के संपादक रवि मिश्रा ने बताया कि केशव टाइम्स व बक्सर खबर द्वारा इस जिले में पहली बार इस तरह का आयोजन हो रहा है। जो बेहतर करने वाले पुलिस कर्मियों को नया उत्साह प्रदान करेगा।