‌‌‌नए साल के रंग में पुलिस ने डाला भंग, छह गिरफ्तार, 4128 बोलत शराब जब्त

0
2299

बक्सर खबर। नए साल का रंग जमाने में जुटे शराब माफिया के खिलाफ कारवाई करते हुए पुलिस ने ब्रह्मपुर थाना के जवही दियर से 86 पेटी यानी 4128 बोतल शराब के साथ छह लोगों को दबोच लिया। शराब बस्ती से बाहर सरसों के खेत में छिपाकर रखा गया था। यही से नए साल के उपलक्ष्य में अलग-अलग पेटियों को सप्लाई किया गया जा रहा था। पकड़े गए लोगों में से चार यूपी के हल्दी थाना के महाजी टोला के रहने वाले हैं। इनके नाम क्रमश: मुन्ना यादव, गोपाल यादव, रमेश यादव और मोनू यादव है। शेष दो में से एक उमेश कुमार यादव सिमरी थाना के बड़का सिंघनपुरा और दूसरा रामजुमार यादव डुमरांव थाना के कंझरुआ गांव का रहने वाला है। पुलिस इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर सभी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

नए साल के जश्न को देखते हुए इन दिनों पुलिस शराब माफिया पर नजर गड़ाए हुए है। साथ ही अधिकारियों के निर्देश पर गश्त बढ़ा दी है। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की जवही दियर से बड़े पैमाने पर शराब की सप्लाई विभिन्न गांवों में की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर दी। मौके से 86 पेटियों में रखे क्रेजी रोमियो नाम की 4128 बोतल शराब बरामद की गई। साथ ही सप्लाई करने में लगे छह लोगों को भी दबोच लिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस यदि कुछ पहले आ जाती तो कई और पेटी शराब पकड़ी जाती। पिछले कई दिनों से यहां से शराब की सप्लाई आसपास के गांवों में की जा रही थी। सूत्र बताते हैं कि नये साल के जश्न को लेकर शराब माफिया पिछले कई दिनों से बड़े पैमाने पर शराब को खपाने में जुटे थे। ब्रह्मपुर थाना प्रभारी ने घटना की पुिष्ट करते हुए कहा कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। सभी को जेल भेजा जाएगा।

देख सकते हैं खबर का वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here