स्टेशन रोड की गोलीबारी में पुलिस ने स्वयं दर्ज किया एफआईआर

0
3566

-गिरफ्तार युवक जाएगा जेल, घायल अभी पुलिस की जद से दूर
बक्सर खबर। स्टेशन रोड में ज्योति प्रकाश लाइब्रेरी के समीप सोमवार की दोपहर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने स्वयं ही प्राथमिकी दर्ज की है। एक युवक आदित्य उर्फ छोटू मौके से पकड़ा गया था। उसे पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है। घटना का मुख्य मास्टर माइंड अंकित यादव पांडे पट्टी अभी भी फरार है। साथ ही घायल युवक सुर्यदेव उर्फ अंकुश भी पुलिस की जद से बाहर है। उसके बाएं पैर में गोली लगी है। गोलंबर के समीप किसी निजी अस्पताल में उसका उपचार हुआ था।

हालांकि जख्म बहुत गहरा नहीं था। उसकी एक तस्वीर सामने आई है। पूछने पर पुलिस ने बताया इस मामले में कोई अन्य आरोपी हिरासत में नहीं आया है। आदित्य धनसोई के लालाचक का रहने वाला है। उसे जेल भेजा जाएगा। अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। पांडेयपट्टी इलाके का रहने वाला वाले अंकित यादव के बारे में पूछने पर ज्ञात हुआ। वह आपराधिक चरित्र का युवक है।

पहले भी कुछ केस में उसका नाम आया है। उसकी सरगर्मी से तलाश चल रही है। विवाद ज्योति लाइब्रेरी के समीप रहने वाले हिमांशु राय के साथ हुआ था। यहां पांच-छह की संख्या में युवक पहुंचे और मारपीट के बाद गोली चला दी। घायल युवक भी संभवत: उसी के साथ मौके पर आया था। लेकिन, फिलहाल उसके बारे में भी कुछ विशेष नहीं बता रही है। लेकिन, अब उसकी कुंडली खंगाली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here