पुलिस के दावे फेल, नावानगर में मिली देशी शराब की फैक्ट्री

0
767

बक्सर खबर : देशी हो या विदेशी। जिले में जहां चाहे आपको शराब मिल जाएगी। इस दावे को खारिज करने वाली पुलिस अब जमीन खोद रही है। क्योंकि नावानगर थाना के मुसहरी डेरा में भारी मात्रा में देशी शराब बरामद हुई है। जिसे जमीन के नीचे छिपाकर रखा गया था। अभी तक की कार्रवाई में जमीन के नीचे से 15-15 लीटर के 55 गैलेन बरामद हुए हैं। जिनसे 825 लीटर शराब बरामद हुई है। उसे पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। इसके अलावा मौके से लाल मिर्च पाउडर, महुआ, गुड़ और कई तरह के मशाले बरामद हुए हैं। जिसे धंधे बाज देशी शराब बनाने में इस्तेमाल करते थे। पूछने पर थानाध्यक्ष ने कहा अभी छापामारी जारी है। इतने बड़े पैमाने पर मिली शराब के बाद इस इलाके में बन रही देशी शराब की सच्चाई सामने आ गई है।

टिन के डब्बे में रखा था सडऩे के लिए
बक्सर : मौके पर मौजूद लोगों ने बताया देशी शराब को तैयार करने से पहले सड़ा दिया जाता है। उसी प्रक्रिया के तहत इसे जमीन में गाड़ा गया था। जिसे अद्र्घ निर्मित मानते हुए पुलिस ने नष्ट कर दिया। ग्रामीणों की माने तो इस क्षेत्र के कुछ और गांवों में देशी शराब बनाने का कारोबार चल रहा है।

हेरिटेज विज्ञापन

जहरीली शराब से हो चुकी है छह की मौत
बक्सर : देशी शराब पीने से पहले भी छह लोगों की मौत नावानगर प्रखंड क्षेत्र में हो चुकी है। घटना मार्च 2012 की है। दिवान के बड़का गांव में पूर्व मुखिया समेत छह लोगों की मौत हुई थी। प्रशासन के स्तर से इसकी जांच के आदेश दिए गए थे। लेकिन उस रिपोर्ट का क्या हुआ। वह अधिकारियों तक ही सीमित रह गई थी। एक बार फिर ऐसा हादसा हो सकता है। अगर देशी शराब का निर्माण होता रहा। रोहतास से आपूर्ति के दावे फेल
बक्सर : नावानगर की पुलिस हमेशा से इस क्षेत्र में शराब की बिक्री को नकारती रही है। उसका कहना होता था। रोहतास की सीमा थाना क्षेत्र से लगी है। वहीं से धंधे बाज यहां शराब पहुंचाते हैं। कुछ माह पहले महिलाओं ने भी बासूदेवा में सड़क जाम कर इसके खिलाफ आवाज उठाई थी। लेकिन अब पुलिस के दावे स्वयं फेल हो गए हैं।
क्योंकि शराब बनाने का खेल उजागर हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here