-परिजनों ने कहा नहीं है किसी पर शक
बक्सर खबर । बगेन थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह हत्या कर फेंके गए शव को बरामद किया। सबसे पहले इसकी सूचना भदवर गांव के चौकीदार को मिली। वहां पहुंचते ही उसने मृतक को पहचान लिया। मृतक बड़क मुसहर भदवर गांव का ही निवासी था। उसकी उम्र लगभग 45 वर्ष होगी। चौकीदार ने ही बगेन थाने को इसकी सूचना दी और आगे की कार्रवाई प्रारंभ हुई। जब पोस्टमार्टम के लिए शनिवार की दोपहर शव सदर अस्पताल आया तो साथ में कुछ परिजन भी आए। उनमें से एक तूफानी मुसहर जो स्वयं को बड़क का भतीजा बता रहा था।
उसने कहा कि सर के पिछले हिस्से में गहरी चोट है। जैसे रामा से किसी ने मारा हो। मुंह से खून भी आया है। जिसे देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि उनकी हत्या की गई है। लेकिन, पूछने पर उसने यह भी कहा कि हमारी किसी से अदावत नहीं है। वहीं ग्रामीणों के अनुसार रात दस बजे तक वह अपने घर के पास ही देखा गया था। अचानक रात में ऐसा क्या हुआ जो किसी ने उसकी हत्या कर दी। यह किसी को समझ में नहीं आ रहा। वहीं पुलिस का मानना है गांव से लगभग 500 मीटर दूर जहां उसका शव मिला है। वहां खून के बहुत निशान नहीं हैं। ऐसा लग रहा है हत्या कहीं और हुई है और शव को दूर लेजा कर फेंक दिया गया। एक बात और लोग बता रहे थे। बड़क मुसहर की शादी भी नहीं हुई थी। वह मस्तमौला था। वैसे पुलिस पूरे मामले की तस्दीक में जुटी है।