पुलिस ने जब्त किया शराब से भरा कंटेनर, मूल्य 40 लाख

0
1539

-गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, जीपीएस के शहारे ट्रक पर नजर रखे हुए थे तस्कर
बक्सर खबर। पुलिस ने 40 लाख रुपये मूल्य की शराब मंगलवार को जब्त की। जिसे कंटेनर में छिपाकर राजधानी पटना ले जाया जा रहा था। तस्कर बहुत ही सजग थे। वे चालाकी से गंगा पुल के रास्ते बिहार की सीमा में दाखिल हुए। लेकिन, उनकी योजना को ब्रह्मपुर पुलिस ने विफल कर दिया। बक्सर-आरा एनएच 922 पर पुरवा गांव के समीप कंटेनर को जब्त कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके अंदर रखी कुल 480 कार्टन शराब मिली।

इसकी जानकारी मंगलवार को अपराह्न पीसी के दौरान डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यूपी के अलीगढ़ से पटना जा रही शराब लदी कंटेनर को जब्त किया गया। ट्रक पर इंपीरियर ब्लू ब्रांड का 4252.32 लीटर शराब लादी गई थी। जिसका बाजार में अनुमानित मूल्य 40 लाख रुपये के आस-पास है। पुलिस ने ट्रक से एक जीपीएस व एक मोबाइल भी बरामद किया है। वही चालक से पूछताछ के आधार पर पुलिस तस्करों की पहचान में जुटी है।

-ट्रक से शराब की पेटियां उतारते मजदूर

गिरफ्तार ट्रक चालक मंगला राम पिता हरजी राम राजस्थान के बाड़मेर जिले के शेखर थाना क्षेत्र के भांवर गांव का रहने वाला है। एचआर 55 एके 1997 नंबर के इस ट्रक को जब पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसे पुरवा गांव के समीप घेर लिया। बरामद शराब में 180 एमएल के 188 कॉर्टन, 375 एमएल का 148 कॉर्टन तथा 750 एमएल के 144 कॉर्टन हैं। पुलिस के अनुसार यह खेप यूपी से पटना ले जाई जा रही थी। ट्रक पर जीपीएस लगाकर नजर रखी जा रही थी। उसी की मदद से तस्करों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here