बक्सर खबर। शराब के तस्कर तरह-तरह की जुगत अपना रहे हैं। पहले भाजपा, फिर प्रेस और अब पुलिस का स्टीकर लगे वाहन से शराब की तस्करी करते पाए गए हैं। सोमवार को सिमरी थाने की पुलिस ने आशा पडऱी मोड के पास गुप्त सूचना पर एक बोलेरो को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह तेजी से वाहन लेकर भाग निकला। पुलिस पीछे लगी लेकिन, चालक ने एक जगह गाड़ी धीमी और चलती गाड़ी से कूद कर भाग निकला। चलती गाड़ी थोड़ी दूर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यूपी नंबर गाड़ी की पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें से शराब की डेढ़ हजार बोतले बरामद हुई।
पुलिस ने वाहन पर दर्ज नंबर के आधार पर उसका ब्योरा लिया तो पता चला कि वह गाजीपुर जिले के किसी रामजी राय पुत्र हरिवंश राय, ग्राम जयपुर के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस के अनुसार चालक भागने में सफल रहा। यहां हम पाठकों को बता दें कि दो माह पहले गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने भाजपा का झंडा लगा जा रही स्कार्पियो को जब्त किया था। उसके कुछ दिन बाद कृष्णाब्रह्म पुलिस ने प्रेस लिखे वाहन को जब्त किया। जिसमें शराब लदी थी। अब पुलिस का स्टीकर लगा तस्करी करता वाहन जब्त हुआ है।