-वैशाली के लोगों को सीमा से लिया गया हिरासत में
बक्सर खबर। बाबू यह बिहार है। यहां आने से पहले सचेत रहें। अन्यथा मुंह साफ नहीं रहा तो लेने के देने पड़ सकते हैं। सोमवार की सुबह ऐसे ही दर्जन भर लोगों को चौसा कर्मनाशा बार्डर से गिरफ्तार किया गया। मेडिकल में पता चला उन लोगों ने शराब पी रखी है। पूछताछ में उन लोगों ने बताया हम बारात से आ रहे हैं। लेकिन, पुलिस कहां किसी की सुनने वाली थी। सभी को जेल भेज दिया गया। वे वैशाली के रहने वाले थे।
जब इसकी सूचना उनके घर वालों को लगी तो रोना-धोना मच गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इधर शराब व पंचायत चुनाव को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के दौरान पकड़े गए एक दर्जन लोग पकड़े गए। जिनमें वैशाली जिले के कंचनपुर निवासी लालबाबू राय, हाजीपुर के सुनील कुमार, उमेश कुमार, वैशाली के अश्वनी कुमार सिंह, पाण्डेयपट्टी निवासी त्रिलोकी राजभर, मठिया मोड़ के मुन्ना, काशीनाथ राम, काशीपुर के पारस राजभर, बस्ती उत्तर प्रदेश के रामगोपाल भट्ट व गाजीपुर के धनंजय सिंह कुशवाहा व राहुल यादव शामिल हैं।