बक्सर खबर। डुमरांव इलाके की पुलिस शराब की बोतलों की गिनती करने में परेशान है। जिनको इसकी ढुलाई और गिनती के काम पर लगाया गया है। वे शाम से ही परेशान हैं। सूचना के अनुसार सिमरी थाना के दुल्हपुर गांव के बधार से शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है। जिसे बाजड़े के खेत में छिपाकर रखा गया था। इसकी भनक किसी को लगी। उसने डुमरांव के डीएसपी को फोन कर दिया। पुलिस ने आज मंगलार को दोपहर बाद अचानक छापामारी की।
दुल्हपुर गांव से मझवारी जाने वाली सड़क के किनारे खेतों में तलाशी अभियान प्रारंभ हुआ। अंदर दो जगह छिपाकर रखी गई लगभग 250 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई। छोटे वाहन मंगाकर सभी को थाने ले जाया गया। सूचना के अनुसार बोतलों की संख्या लगभग दस हजार है। इसकी अनुमानित कीमत भी दस लाख से अधिक है। पूछने पर डुमरांव डीएसपी केके सिंह ने बताया शराब बरामद हुई है। बोतलों की कुल संख्या अभी ज्ञात नहीं है। शराब किसकी है, इसका पता लगाया जा रहा है।
संबंधित खेत किसका है। यह भी जानकारी ली जा रही है। वहीं सूत्रों ने बताया शराब की भनक लगने के पीछे चोरी की घटना जुड़ी हुई है। सोमवार को गांव में कुछ लोग यह पता लगाने में जुटे थे कि शराब की एक पेटी कौन चुरा ले गया। चोर का पता लगाने में यह बात कानो-कानों पूरे गांव में फैल गई। सबको पता लग गया कि गांव के बाहर खेत में शराब है। उसी में से किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। नतीजा शराब की बड़ी खेप पुलिस न बरामद कर ली है।