बक्सर खबर। निजी आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। घटना नया भोजपुर ओपी इलाके में एनएच 84 पर सटे दक्ष आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान की है। इसकी जानकारी आज बुधवार को लगी। जब संस्थान के कर्मचारी सुबह दस बजे वहां पहुंचे। वहां का नजारा देखकर दंग रह गये। ताला खुला था उसमें रखा समान गायब था। डरे हुए कर्मचारी संस्थान के डायरेक्टर मधुसुदन कुमार को फोन किया। उन्हें जानकारी दी उसके बाद उन्होंने आनन-फानन में थाने को सूचना दी। स्वंय पहुंच कर पुलिस को बताया कि 32 सोलर मोटर पंप चोरी हो गए हैं।
एक सोलर पंप की किमत 50 हजार है। इसके अलावे कई अन्य उपकरण गये है। जिसकी किमत लगभग 4.5 लाख की है। वहीं पुलिस इस घटना को लेकर हैरान है क्योंकि पुलिस की गस्ती गाड़ी का पचास फिसदी समय इसी संस्थान के आस-पास गुजरता है। क्योंकि यही पर बक्सर अद्यौगिक थाना क्षेत्र का बोर्डर लगता है। इसलिए काफी हैरान है रात तीन बजे तक गश्ती वाहन यहीं पर थी। वहीं सूत्रों की मानें तो घटना लगभग ढाई से तीन बजे रात के बीच की है। इस मामले में डुमरांव एसडीपीओ के.के.सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।