-गिरफ्तार उच्चकों में तीन किशोर, भेजे गए बालगृह
बक्सर खबर। पुलिस की सतर्कता से शुक्रवार की रात दो जगह से छह चोर गिरफ्तार हुए। हालांकि इनमें तीन किशोर थे। जिसके कारण उन्हें बालसुधार गृह भेजा जा रहा है। यह दोनों मामले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हैं। पहली कामयाबी इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के पास मौजूद चौकी के पुलिस कर्मियों को मिली। उन्होंने दो लोगों को रात के वक्त संदिग्ध हालत में देखा। रोक कर तलाशी ली तो उनके पास से चार ग्राम सोना व 220 ग्राम चांदी के जेवर मिले।
पूछताछ में उन लोगों ने अपना नाम धनंजय कुमार व विक्की कुमार ग्राम सारिमपुर, थाना औद्योगिक बताया। वहीं दूसरी तरफ मुफस्सिल थाने की दूसरी टिम ने कम्हरिया गांव के समीप ई रिक्शा से जा रहे चार लोगों को हिरासत में लिया। जो डीजल का पंपसेट की चोरी कर ले जा रहे थे। जीन चार को इस आरोप में पकड़ा गया। उनमें से तीन किशोर थे। वे सभी नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर इलाके में रहते हैं।
उन्हें बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है। चौथा आरोपी अजय कुमार है। पूछताछ में उसने खुद को ग्राम सिकरौल, थाना राजपुर का निवासी बताया है। शनिवार को कागजी कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने तीन को बड़े घर और तीन को बाल घर भेजने का परवान काट दिया है। पुलिस ने यह भी बताया कि चोरी की मशीन और ई रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। जिस पर यह सामान लादकर ले जा रहे थे।