-विधि व्यवस्था चुस्त करने के लिए लंबी प्लानिंग
-प्रतिदिन होगी वाहनों की जांच, दैनिक रिपोर्ट तलब
बक्सर खबर। विधि व्यवस्था को लेकर सरकार का रूख बहुत सख्त है। उसका असर अब जिले में भी देखने को मिलेगा। क्योंकि इसके लिए पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। बुधवार को ही एसपी नीरज कुमार सिंह ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें तय हुआ कि किसी भी केस का कोई वारंटी हो। उसे हर हाल में गिरफ्तार कर जेल भेज देना है। शहर में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए। उन स्थानों को चिन्हित किया जाए। जो इलाके महत्वपूर्ण अथवा भीड़भाड़ वाले हों।
बैठक में मुख्यालय डीएसपी, सदर डीएसपी, सदर इंस्पेक्टर, नगर कोतवाल समेत ट्रैफिक इंचार्ज को भी शामिल किया गया था। यह निर्देश जारी हुआ कि धर-पकड़ अभियान तेज किया जाए। बाइकों की सघन जांच हो और तीन सवारी वालों पर सख्त एक्शन लिया जाए। एसपी ने निर्देश दिया कि यह कार्रवाई प्रतिदिन होगी और उसका दैनिक प्रतिवेदन देना होगा। कहीं से कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शराब पीने वालों के खिलाफ गंगा सेतु पर चलने वाले अभियान को भी तेज करने का निर्देश दिया गया। बैठक नगर थाने चल रही थी। इस दौरान एसपी ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीम को सादे लिबास में तैनात किए जाए। जिससे असामाजिक कार्य में लिप्त लोगों के बारे में पता चल सके और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो।





























































































