-दो अलग-अलग थानों में दर्ज हुई प्राथमिकी
बक्सर खबर। पुलिस की सतर्कता से 70 किलो गांजा बरामद हुआ है। साथ ही लगभग साढ़े छह लाख रुपये भी। इसका श्रेय जाता है जिले के पुलिस कप्तान मनीष कुमार को। जिन्होंने स्वयं पूरे मामले की निगरानी जारी रखी और रात एक बजे तक राजपुर और धनसोई क्षेत्र में जमे रहे। सूचना के अनुसार रविवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव से गुप्त सूचना के आधार पर संजय प्रजापति को गिरफ्तार किया गया। उसके घर से दो किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ शुरू हुई तो उसने बताया खेप वह दिनारा के शिवमुनी यादव के यहां से ले आया है। रात को एसपी स्वयं निकल गए और मातहतों को बताए गए ठिकाने पर छापामारी के लिए रवाना कर दिया गया।
रोहतास के दिनारा पहुंची पुलिस ने वहां के थाने को भी साथ लिया और शिवमुनी यादव पुत्र स्व: इन्द्राशन यादव के यहां रेड हुई। मौके से कुल 68 किलो गांजा बरामद हुआ। और लगभग लाखों रुपये भी। इस आरोप में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी बड़ी थी, इस लिए तत्काल इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई। रात के वक्त ही यह तय हुआ कि इसकी दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज होगी। दूसरी बरामदगी दिनारा के वार्ड नंबर एक से हुई थी। इस वजह से शिवमुनी की शिकायत वहीं दर्ज हुई। दूसरी तरफ संजय प्रजापति के खिलाफ मुफस्सिल थाने में। सोमवार को कागजी कार्रवाई पूरी करने बाद उसे जेल भेज दिया गया। इस बरामदगी के बारे में पूछने पर एसपी मनीष कुमार ने भी इसकी पुष्टि की।