हिन्दुस्तान को वायरस से बचाने के लिए पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
जिले में दो लाख सत्तावन हजार बच्चों को दी जाएगी पोलियो की खुराकg
बक्सर खबर। पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान इन दिनों पोलियो वायरस के चपेट में आने से भारत में भी संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। केन्द्र सरकार के निर्देश पर जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को किया गया। इसके अंतर्गत जिले के जीरो से पांच वर्ष के दो लाख सत्तावन हजार बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। 17 से 21 नवंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत डीएम अंशुल अग्रवाल ने किला मैदान के समीप महादलित बस्ती में नवजात शिशु को पोलियो की बूंद पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने कहा कि 27 मार्च 2014 को भारत पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित किया जा चुका है। वर्तमान में हमारे दो पड़ोसी देश अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में पोलियो वायरस का संक्रमण जारी है। जब तक कहीं भी पोलियो का संक्रमण जारी है, पोलियो वायरस के पुनः आने का खतरा बना हुआ है। इस खतरे से बचाव हेतु उच्च गुणवत्ता के पल्स पोलियो अभियान के द्वारा 0 से 5 वर्ष के शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना है। भारत सरकार के निर्देश के आलोक में दिनांक 17 से 21 नवंबर तक सभी जिलों में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
बक्सर जिले के लगभग तीन लाख घरों में 0 से 5 वर्ष के सभी 257000 बच्चों को पोलियो खुराक से प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए जिले में 623 घर-घर टीम, 137 ट्रांजिट एवं मोबाइल टीम को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चिमनी भट्टा एवं घुमंतू आबादी के सभी बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए को प्रतिनियुक्त किया गया है, जिसकी निगरानी 227 पर्यवेक्षको के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जीएनएम कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकली गई एवं स्कूलों से प्रभात फेरी तथा यूनिसेफ के सहयोग से मस्जिदों एवं रेलवे स्टेशनों पर प्रचार प्रसार के लिए अनाउंसमेंट कराया जाएगा।
किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम की सफलता के लिए सजग एवं सतर्क है।