पालीथिन पर प्रतिबंध की कार्रवाई तेज, बीस हजार का जुर्माना

0
288

बक्सर खबर। पालीथिन की बिक्री पर प्रतिबंध लग गया है। 23 तारीख से ही इसके प्रयोग पर जुर्माना का प्रावधान लागू हो गया है। इसकी रोकथाम के लिए सदर अनुमंडल में तीन टीमें बनायी गयी हैं। जिसने पहले दिन रविवार को दुकानदारों के खिलाफ जांच अभियान चलाया। जिसमें 22 हजार रुपये का जुर्माना हुआ। आज दूसरे दिन सोमवार को भी जांच का क्रम चला। लेकिन, कहीं से कोई दुकानदार पालीथिन का प्रयोग करते नहीं पाया गया।

सदर एसडीओ के के उपाध्याय ने बताया कि अनुमंडल के दंड़ाधिकारी, सदर सीओ व नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता दो-दो कर्मियों के साथ जांच करेंगे। इसका आदेश दिया गया है। दूसरे दिन काफी सकारात्मक परिणाम मिले। दुकानदार ही नहीं ठेले वाले भी पालीथिन की जगह कपड़े के झोले का प्रयोग करते दिखे। पिछले एक सप्ताह के अभियान के दौरान इतना बदलाव देखने प्रशासन भी उत्साहित है। क्योंकि सड़क पर गंदगी में भी कमी दिखाई देने लगी है। पर्यावरण संरक्षण के लिए यह जरुरी है कि हर नागरिक अपनी जिम्मेवारी को समझे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here