डॉ मनोज पांडेय की अध्यक्षता में कार्यालय में हुआ शक्ति संवाद बक्सर खबर। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में अंबेडकर चौक पहुंचे, जहां डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत जिला कांग्रेस कार्यालय में डॉ. अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। डॉ मनोज पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित “शक्ति संवाद” कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के विचारों और योगदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त कार्यक्रम प्रभारी मोनी पासवान भी विशेष रूप से मौजूद थीं।अपने संबोधन में डॉ पांडेय ने कहा कि डॉ. अंबेडकर भारतीय संविधान निर्माण के प्रमुख शिल्पकार थे।
उन्होंने एक ऐसा संविधान दिया जिसमें समानता, धर्मनिरपेक्षता, शिक्षा और अवसरों की समानता सुनिश्चित की गई। डॉ. अंबेडकर ने दलितों, महिलाओं और पिछड़े वर्गों को न्याय दिलाने हेतु विशेष प्रावधान किए। वहीं, कार्यक्रम प्रभारी मोनी पासवान ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा साहब केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि समाज सुधारक और महान अर्थशास्त्री भी थे। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के उस कथन को उद्धृत किया- “मैं मूर्तियों में नहीं, किताबों में हूं। मुझे पूजने की नहीं, पढ़ने की आवश्यकता है।” कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय कुमार पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय ने किया। इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा वर्मा, डॉ सतेंद्र ओझा, पंकज उपाध्याय, निर्मला देवी, अजय ओझा, सुरेश जायसवाल, महेंद्र चौबे, संजय दुबे, महिमा शंकर उपाध्याय, लक्ष्मण उपाध्याय, राम प्रसन्न द्विवेदी, जय राम राम, बिजेंद्र राम, जमाल अली समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।