तालाब में दो बच्चे डूबे, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल लेकिन…

0
1166

बक्सर खबर। डुमरांव के जंगली बाबा शिवमंदिर के पास स्थित तालाब में दो बच्चे मंगलवार की शाम पांच बजे के लगभग डूब गए। तालाब के किनारे दो बच्चों के कपड़े देख लोगों को शक हुआ तो उनकी तलाश शुरू हुई। यह खबर आग की तरफ फैली और लोग तालाब की तरफ भागे। कुछ देर के प्रयास के बाद दोनों को बाहर निकाल लिया गया। तत्काल उन्हें डा. बी तिवारी के क्लिनिक ले जाया गया। जहां उनका उपचार चला। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

सूत्रों के अनुसार बैंक आफ बड़ौदा के पास रहने वाले संतोष तिवारी का पुत्र उत्तम मिश्रा व शर्मा डीजे उर्फ श्रीभगवान शर्मा का इकलौता पुत्र अनुज कुमार वहां नहाने गए थे। इसी बीच पानी में डूब गए। यह घटना चार से पांच बजे के लगभग हुई। दुर्भाग्य ऐसा रहा कि किसी की नजर नहीं पड़ी। जब लोगों को पता चला सबने मिलकर उनको तालाब से बाहर निकाला। डा. बीके तिवारी ने भी अपनी तरफ से उन्हें बचाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन शाम साढ़े सात बजे के बाद उन्होंने ना कह दिया। इन बच्चों की उम्र लगभग दस से बाहर वर्ष के बीच है। खबर लिखे जाने तक उनका शव डा. तिवारी के अस्पताल में है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here