-312 छात्र हुए शामिल, खेलकूद व लिखित परीक्षा का हुआ आयोजन
बक्सर खबर। शक्ति की आराधना का त्योहार दुर्गा पूजा बहुत ही खास है। लेकिन, लोग भूल जाते हैं। इसमें शुभता के देवता गणेश, माता लक्ष्मी और सरस्वती की पूजा एक साथ की जाती है। इसको साकार स्वरूप दिया नवयुवक छात्र संघ और नवयुवक दुर्गा पूजा समिति भदार के युवाओं ने। बुधवार को डुमरांव प्रखंड के इस गांव में इन दोनों कमेटी के संयुक्त प्रयास से प्रश्न मंच प्रतियोगिता और लंबी व ऊंची कूद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय भदार के परिसर में आयोजित हुआ। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
वर्ग पंचम से दशम तक के 312 प्रतिभागियों ने भाग लिया । वहीं लंबी व ऊंची कूद में युवाओं के साथ लड़कियों ने भी अपना दम खम दिखाया। जो ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभारने का बेहतर प्रयास साबित हुआ। प्रतियोगिता में सभी वर्गों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया। आयोजन समिति के अनुसार 14 अक्टूबर को इसी कड़ी में कबड्डी प्रतियोगित का आयोजन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संचालक सिरमन सिंह, चंदन के.आर. एसएएच, दीपक रजाकी, शेखर कुमार, बबलू पाल, शेषनाग चौरसिया, जय प्रकाश, अप्पू, निपु गुड्डू पाल, अनिल प्रसाद, रमेश प्रसाद, रोनित कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
विजयी प्रतिभागियों के नाम
5 वीं कक्षा
1- अंशु कुमारी, भदार
3- रूही कुमारी गोविंदपुर
2- आरुषि कुमारी भदार
6 वीं
1 पहला- रौशन कुमार अमीरपुर
2- अंजलि कुमारी भदार
3 – अनीश कुमार बलुआही
7 th
1- प्रकाश कुमार नावानगर
2-राज कुमार भदार
3- राजकुमार चौधरी धवछुआं
8th
1- आदित्य कुमार बक्सर
2- तारिफ खान भदार
3- सचिन कुमार अतिमी
लंबी कूद- (महिला)
प्रीति कुमारी- पहली
मुस्कान कुमारी-दूसरा
रूपाली कुमारी-तृतीय
लंबी कूद (पुरुष)
धर्मेंद्र – पहली
लकी- दूसरा
लवकुश- तृतीय
ऊंची कूद (पुरुष)
अरमान कूद – प्रथम
राजू मंसूरी- द्वितीय
विवेक कुमार- तृतीय
ऊंची कूद (स्त्री.)
लक्ष्मी कुमारी- प्रथम
मुस्कान कुमार- द्वितीय
प्रीति कुमारी- तृतीय