बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड के भरखरा गांव में उत्तरी छोर पर अति प्राचीन शिव मंदिर था। जो वक्त के साथ जीर्ण हो गया था। हाल के वर्षो में ग्रामीणों के सहयोग से वहां नया मंदिर बनकर तैयार हो गया है। मंगलवार को उस शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हुआ।
पूरे गांव के लोग गंगाजल लेने मंगलवार चौसा के गंगा घाट पहुंचे। वहां से जलभरी कर लोग गांव पहुंचे। जहां शिव परिवार के सदस्यों एवं महादेव को गांव भ्रमण कराया गया।इसके उपरांत मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद उन्हें स्थापित किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे गांव के नर-नारी और युवाओं ने सहयोग किया।
मौके पर दामोदर उपाध्याय, जगन्नाथ उपाध्याय, परामानंद उपाध्याय, रामाकांत उपाध्याय, तेज नारायण उपाध्याय, भुनेश्वर उपाध्याय, मिंटू उपाध्याय, साधु, श्रीनिवास पासवान, धनजी, मनजी, मनीष, मोहित, बड़े, बुढ़ा, राइफल, सरपंच, दरोगा, मुंशी, प्रमोद, विनोद, अशोक, सुबाष आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।