‌‌‌ लचर विद्युत आपूर्ति में होगा सुधार, भूमिगत होंगे तार

0
1149
-युवा भाजपा नेता ने विजय मिश्रा ने अधीक्षण अभियंता से की बात
बक्सर खबर। शहर की सबसे बड़ी जरूरत है निर्बाध विद्युत आपूर्ति। और आए दिन तार टूटने से होने वाली परेशानी इसमें सबसे बड़ी बाधा है। इस समस्या का समाधान है नंगे तारों को हटाना और जरुरत के अनुसार उसे भूमिगत करना। जैसा बड़े शहरों में होता है। इस विषय को लेकर युवा भाजपा नेता विजय मिश्रा ने बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक साउथ बिहार को ज्ञापन सौंपा था। जिस पर विभाग ने संज्ञान ले लिया है। गुरुवार को अधीक्षण अभियंता अविनाश कुमार इसका अवलोकन करने बक्सर आए और इस सिलसिले में यहां के अधिकारियों के साथ चर्चा की।
इस प्रोजेक्ट का सर्वेक्षण और कार्ययोजना बनाने के लिए उन्होंने जिले के अधिकारियों से बात की। आपसी विमर्श के लिए बैठक भी हुई। जिसमें बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ विजय मिश्रा व जिला पार्षद बंटी शाही मौजूद रहे। अधिकारी ने बताया शहर का निरीक्षण करने के दौरान यह देखा गया बहुत जगह तार लटके हुए हैं। इस वजह से परेशानी हो रही है। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर विभाग को अनुमति के लिए भेजा जाएगा।
प्रस्ताव मंजूर होने के उपरांत इस पर काम होगा। इस बैठक की चर्चा करते हुए विजय मिश्रा ने कहा कि तार शहर की नहीं हर जगह की समस्या है। इस वजह से कई जगह दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। शहर की आपूर्ति कुछ फिडर की कमजोर स्थिति के कारण भी बाधित होती रहती है। इस क्रम में बक्सर के सोनवर्षा, ब्रह्मपुर प्रखंड के चंद्रपुरा, कुल्हड़िया, डुमरांव, मुरार पावर सब स्टेशन को भी सुदृढ़ किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here