बक्सर खबर: गरीबों के निवाला व हक मारने वाले पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ डुमरांव एसडीएम हरेन्द्र कुमार राम ने हल्ला बोल दिया। जिसका परिणाम है पिछले 48 घंटे में दो पीडीएस दुकानदार के बेचने जा रहे चावल पकड़ कर हडकंप मचा दिया है। सूत्रों कि मानें एसडीएम साहब आॅफिस के लिए बुधवार सुबह दस बजे के करीब निकल रहे थे। उसी दौरान एक फोन आया कि कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के टुड़ीगंज बजार में एक गोदाम पर चावल उतारा जा रहा है। एसडीएम ने चालक को कृष्णाब्रह्म चलने का निर्देश दिया और डुमरांव एमओ राजन कुमार, सिमरी एमओ अमरेन्द्र कुमार को वहां पहुंचने के लिए बोले।
दोनों अधिकारी आनन-फानन में वहां पहुंचे परन्तु उससे पहले एसडीएम हरेन्द्र राम ने अजीत गल्ला भंड़ार व आरके गल्ला भंडार पर छापेमारी कर दी थी। उसके बाद कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय को सूचना देकर बुलाया गया, फिर दोनों गोदाम को जांच करना शुरू किया गया। जहां अजीत गल्ला भंड़ार के मालिक शिव दयाल साह व आरके गल्ला भंडार के मालिक मोतीलाल साह के पास से प्रतिबोरा 60 किलो के 177 पैकेट पकड़े गए और दो गिरफ्तारी हुई। सभी एचएफसी के बोरे में सील थे। डुमरांव प्रखंड खाद्य आपुर्ति पदाधिकारी राजन कुमार के द्वारा दोनों गल्ला व्यवसायियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। एसडीएम के ताबड़तोड कार्रवाई के बाद पीडीएस दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।